बोले भाजपा नेता छेदी पासवान
बिहार में प्रथम चरण का चुनाव खत्म हो गए, उसके खत्म होने के बाद बुधवार को भाजपा के सांसद छेदी पासवान ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा, बिहार चुनाव में भाजपा की ज्यादा सीटे आयी तो मुख्यमंत्री भाजपा का होगा, नीतीश के शासन से बिहार की जनता उब चुकी है, यहा के लोग जेडीयू के बदले भजपा शासन होना ज्यादा पंसद करती है, नीतीश जी कुछ किए होते तो जनता उनके पक्ष में होता। चिराग केे सवाल पर चुप्पी साध गए।