बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक 2022 के परीक्षार्थियों के लिए तृतीय संशोधित डमी प्रवेश पत्र की त्रुटि सुधार का मौका 6 दिसंबर तक दिया है। अगर किसी छात्र के डमी प्रवेश पत्र में विषय कोड, नाम, अभिभावक के नाम, जन्मतिथि आदि में त्रुटि है तो छात्र उसमें सुधार 6 दिसंबर तक कर सकते हैं। बोर्ड छात्रों के मोबाइल नंबर पर भी डमी प्रवेश पत्र भेजा गया है। इसके अलावा जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन फीस और परीक्षा फीस जमा नहीं किया है वे 9 दिसंबर तक फीस जमा का सकते हैं। बोर्ड की मानें तो जिन छात्रों की फीस जमा नहीं होगी, उनका प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। आपको बता दें, डमी प्रवेश पत्र में सुधार करमो को लिए पहले छात्रों को अपने संबंधित स्कूल या संस्थान के प्रधान (Principal) के पास जाना होगा, जिनके माध्यम से सुधार करा सकेंगे. 10वीं कक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com और 12वीं कक्षा के लिए inter22.biharboardonline.com है.