जैश आतंकी बिहार में धुसपैठ की फिराक में

0
712
terriost

खुुुफिया रिपाोर्ट्र से हुआ खुलासा
जम्मु-काश्मीर में कड़े सुरक्षा के लेकर वहा भारत के अंदर आतंकियो के धुसपैठ पर विराम लग गए है, और भारत में धुसपैठ के लिए तालिवानी और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नए राह नेपाल को चुना है और नेपााल वाॅर्ड्रर से बिहार में धुसपैठ की फिराक मेें है। यह खुलासा बिहार के स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों द्वारा गृह विभाग को दिए गए रिपोर्ट से हुआ है, इसको लेकर बिहार स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट जारी किया है। और स्पेशन ब्रांच ने सभी एसपी-एसएसपी को भी इस संबध में लिखा है, हालांकि इस संबध में पूछने पर बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने कहा, चूंकि माामला गोपनीय है, इसलिए कुछ नही कहा जाा सकता है, सूत्रो की माने तो आतंकी बिहार के कई बड़े नेताओ और सार्वजनिक स्थलो को भी टाॅरगेट में ले रखा है, सूत्रो के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तानी सेना द्वारा प्रशिक्षित 5-6 तालिबान और जैश आतंकवादियों को नेपाल की बॉर्डर से बिहार में भेजने की प्लान तैयार की है। आईएसआई भारत में आतंकवादी हमले की साजिश रच रही है। वैसे तो सूत्रो की माने तो आतंकियो के निशाने पर ज्यादातर उतर बिहार के जिले है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here