बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रविवार शाम बिहार के सीएम नीतीश कुमार के समक्ष जेडीयू में शामिल हो गए, वे बक्सर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड सकते है। इसी सप्ताह डीजीपी के पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को जदयू कार्यालय पहुंचे। नीतीश कुमार से मुलाकात कर लौटते समय उन्होंने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह जदयू में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने कहा समय आनेे पर सबको पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला था। 31 जनवरी 2019 को उन्हें सूबे का डीजीपी बनाया गया था। राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होनेवाला था।