
बोले सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को खगड़िया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, चुनाव के समय में आरजेडी के लोग बड़ी-बडी बाते कर रहे है, 15 साल सत्ता में रहे तो क्या किए, भ्र्रष्टाचार के आरोप में जेल गए तो पत्नी को कुर्सी सौंप दी, सीएम ने कहा, जब वे सत्ता में आए तो महिलाओं एवं पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने और उनके सशक्तीकरण के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाये गए कदमों को गिनाया और उन पर विश्वास रखने और विपक्ष की बातों से गुमराह नहीं होने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि आज लोग बोल रहे हैं लेकिन पहले कितना बुरा हाल था महिलाओं का। पहले महिलाओं की उपेक्षा की जाती थी, किसी ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्हें काम करने का मौका मिला, तब उन्होंने पंचायतों एवं शहरी निकायों में महिलाओं को आरक्षण दिए।