जेपी सेनानियों क्यो दिए जा रहे पेंशन

0
647
prem-chand

बोले इंका नेता प्रेमचंद मिश्र
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र ने गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 1942 में अंग्रेज के खिलाफ आंदोलन हुए थे, इस आंदोलन के दौरान भारत के कई वीर सपूत हो गए, और कई जेल गए, केंद्र सरकार ने वैसे सेनानियों को पेंशन दिया तो वह सम्मान की बात है, लेकिन राज्य सरकार जेपी सेनानियों को किस बात की पेंशन दे रही है, जेल गए तो वे सेनानी हो गए, राज्य सरकार उनके पेशन के नाम पर सरकारी खजाने को लूट रही है, कई ऐसे लोग है, जो जेलो से फर्जी प्रमाण ले लिए है और वे भी जेपी सेनानी होने का दावा पेश कर पेंशन उठा रहे है। जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने उनके इस बयान का पलटवार करते हुए कहा, 1975 में तत्कालीन तानाशाह इंका शासन के खिलाफ स्व0 जयप्रकाश बाबू के अह्वान पर पुरे देश में संपूर्ण का्रंति हुई, पुलिस की गोली से कई लोग यमलोग पहुंच गए, कई बेगुनाह जेल गए, बिहार सरकार ने वैसे लोगो के सम्मान में पेंशन देकर बहुत बड़ा काम किया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here