बोले बिहार के मंत्री श्रवण कुमार
बिहार की राजनीति में बहुत जल्द खेला होने वाला है, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कुर्सी से पत्ता साफ होने वाला है, क्योंकि सीएम नीतीश कुमार भी उन्हें भाव देना बंद कर दिए है, जदयू के कई मंत्री और एमएलए उनसे कन्नी काट रहे है, वही बिहार के काविना मंत्री मंत्री श्रवण कुमार ने दल के अंदर उपेंद्र कुशवाहा के ‘हिस्सेदारी’ के दावे को सिरे से खारित करते हुए कहा, दल में वे अभी आए है, पहले तो वे किसी अन्य दल में थे, जब वे एनडीए के साथ थे तो उस समय भी बिहार के सीएम उन्हें औकात में रखा, और उनके बयान के बाद सीएम ने तो उन्हें दली छोड कर जाने तक को कह दिया, एक सवाल पर मंत्री ने कहा, जेडीयू में कई लोग और चले भी गए, जो टिक गया उन्हें सम्मान मिला ।