जेडीयू मानती नीतीश को पीएम मटेरियल

0
481
nitish-and-modi-ne

सीएम ने पीएम पद की दावेदारी से किए इंकार

INAD1

बिहार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से नीतीश कुमार को काफी दिनों से पीएम मटेरियल बताया जा रहा है। एक दिन पहले रविवार को पटना में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार सीएम में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण वाले प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर हमारी कोई दावेदारी नहीं है, लेकिन नीतीश में सभी कबिलियत है। हालांकि पत्रकारों के पूछने पर नीतीश ने कहा  कि मैं इन सब बातों पर गौर नहीं करता। अब पीएम मटेरियल पर विपक्ष ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है। सोमवार को राजद ने कहा कि  मोदी जी जबरदस्ती आकर नीतीश कुमार को पीएम  पद का दावेदार बनाएंगे तो बन जाएंगे, वरना मोदी की ‘जद’ में ‘यू’ ही रहेंगे।  सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए आरजेडी ने दो ट्वीट किए। माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि जदयू कहता है:- हमारे नेता पीएम  बनने के काबिल हैं लेकिन हिम्मत और हौसला नहीं है। मोदी जी जबरदस्ती आकर नीतीश कुमार को पीएम  पद का दावेदार बनाएंगे तो बन जाएंगे, वरना मोदी की ‘जद’ में ‘यू’ ही रहेंगे। ठोंको ताली। अपने दूसरे ट्वीट में राजद ने लिखा, जदयू कहता है:- गुण है लेकिन हिम्मत नहीं है! मोदी जी जबरदस्ती गनप्वाइंट पर पीएम  पद का दावेदार बनाएंगे तो बन जाएंगे वरना मोदी की ‘जद’ में ‘यू’ (सीएम नीतीश)…..। वही आरजेडी अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने भी जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा, नीतीश कुमार पीएम मटेरियल है तो सीधे मैदान में क्‍यो नही आते, सीएम दूसरो से बोलवाते और पूछने पर पलटी मार जाते है

जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में निर्णय

बता दें कि रविवार को पटना में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) राष्ट्रीय परिषद की बैठक थी। इसमें बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई बड़े नेता शामिल थे। परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताने से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। हालांकि पार्टी ने कहा कि हम नीतीश को पीएम पद के लिए दावेदार घोषित तो नहीं कर रहे लेकिन उनमें सभी गुण हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here