बोले सांसद सुनील चुनाव लड़ कर देख ले
जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पटना में बुधवार को एलजेपी नेता चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा, आयोग ने अभी चुनाव का एलान नही किया है, और चुनाव में जेडीयू का एलायंस बीजेपी से है, लेकिन एलजेपी बिहार में चुनाव लड़ने के लिए 143 सीटे चाह रही है, जो कभी संभव नही है, सांसद ने चिराग को चुनौैती देते हुए कहा, अगर उनमें दम है तो अकेले जेडीयू के खिलाफ 143 उम्मीदवार मैदान में उतार कर देख ले तोे औकात पता चल जाएगा। सीएम ने बिहार को 15 सालो में चकाचैंध कर दिया है, हर घर बिजली और पानी पहुंचा दी गयी है और चिराग जी कहते है कि बिहार में कुछ नही हुआ।