बोले लालू के बड़े लाल तेजप्रताप
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार कोे रांची में पत्रकारो से बात करतेे हुए कहा, जेडीयू को आरजेडी से डरने की कोई जरुरत नही है, अरुणाचल में बिजेेपी ने जेडीयू का पत्ता साफ कर दिया है, और बिहार में भी कुछ दिनो के बाद ऐसा ही होेगा। एक महीने से ज्यादा हो गए, अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नही हुआ, मंत्रीमंडल विस्तार करने का अधिकार सीएम को होता है, लेकिन इस वारे में बिजेपी के डिप्टी सीएम बोल रहे है।