बोले पूर्व मंत्री श्याम रजक
अरुणाचल प्रदेश में हुई एक सियासी खेल के बाद बिहार की राजनीति में उबाल है। सत्ताधारी और विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से आ रहे बयानों से चर्चाओं का बजार गर्म है। बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कभी भक्त रहे पूर्व मंत्री सह आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने पटना में पत्रकारो बात करते हुए दावा किया कि जेडीयू के 17 विधायक उनके संपर्क में हैं और कभी भी आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। श्याम रजक के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोडते हुए कहा, इन दावो में कोई दम नही है, श्याम रजक मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है, बुधवार को राजधानी पटना में जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने इसका खंडन किया और सिरे से खारिज कर दिया। इससे पहले जेडीयू के नेताओं ने भी श्याम रजक के बयान को नकार दिया था और उनके बयान को भ्रामक व गुमराह करने वाला बताया था। बुधवार को पत्रकारो से बातचीत में दिए गए बयान के बाद श्याम रजक ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, 17 जेडीयू विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और कभी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हम दल बदल कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहते इसलिए उन विधायकों को कह दिया है कि यदि वे 28 की संख्या में आते हैं तो उनका स्वागत है। जल्द ही उनकी संख्या 28 हो जाएगी। हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जेडीयू के 7 में से 6 विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था। इस घटना पर जेडीयू के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा था कि जो कुछ भी हो रहा है, वह ठीक नहीं है। इसके बाद आरजेडी ने एक ऑफर दिया कि नीतीश कुमार को हम पीएम उम्मीदवार बनाएंगे। वे तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाएं। हालांकि आरजेडी नेता श्यमा रजक के उस बयान से बिहार के राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है। उन्होंने दावा किया था कि जेडीयू के 17 विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और कभी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अब उन्होंने कहा है कि हम 17 विधायकों को आरजेडी में शामिल नहीं करेंगे लेकिन अगर 28 विधायक आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा।