जेडीयू का एलान में कहा गए रोजगार

0
635

बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में बिहार के सीएम पर फिर हमला बोलते हुए कहा, जेडीयू ने जो सात निश्चय पार्ट-2 का एलान किया है, उसमें कहा युवको को रोजगार देने की चर्चा, इसवार के चुनाव में जुमलेवाजी नही चलेगी, मैदान में पब्लिक खोज रही है, कितने बेरोजगरो को नौकरी दी गई है, नीतीश सरकार तो पार्ट-2 और 3 तक शासन कर चुकी है, तो फिर यह पार्ट-2 एलान कैसा। तेजस्वी ने कहा, महागठबंधन की सरकार बनी तो 10 लाख नौकरी देने का जो वादा किया है, उसे पुरा नही किया तो कुर्सी छोड़ दूंगा।ं वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, तेजस्वी यादव जो वादा करते है, उसे निभाते है, नीतीश ने बिहार की जनता के साथ जो भी वादा किए, उसे भूल गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here