बिहार पुलिस जांच रखेगी जारी
जम्मु-काश्मीर पुलिस बुधवार को पकड़े गए जावेद को पूछताछ के लिए काश्मीर ले गई है, बिहार पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जावेद ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले है, बिहार पुलिस आगे की जांच जारी र,खेगी। पुलिस सूत्रो की माने तो जावेद और उसके भाई पर कई संगीन आरोप है, जम्मु पुलिस को दोनो भाईयो के खिलाफ कई साक्ष्य हाथ लगे है।