बोले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिल्ली में नेशनल एटोमिड हाईमस्केल का लोकापर्ण करते हुए कहा, भारत को आत्म निर्भर होना है, और भारत की उत्पाद की ताकते बढ़ानी है, देश के सामने कई चुनौतिया तो आई, लेकिन देश सभी चुनौतियो को पार कर लिया, कोविड वैक्सीन प्रोग्राम जल्द आएंगे, नए साल पर कोविड से लड़ने के लिए देश को नई उपलब्धि मिली है, देश वैज्ञानिको का कृतज्ञ है। और अभी भी देश के आगे कई चुनौतिया है, संख्या के साथ गुुणवता पर काम होना चाहिए, ब्रांड इंडिया को और मजबूत किया जाना है, बेहतर उत्पाद के कारण देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, देश के वैज्ञानिको ने दिन रात एक करके वैक्सीन बनाए है, सीएसआईआर के विकास में भारत की अह्म भ्ीाूमिका है, देश रिसर्च के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है।