बोले दिल्ली के लाल किला से पीएम मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के लाल किले पर 74 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोेलन करने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए कहा, देश के अंदर अलग-अलग स्थानो पर तीन कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है, देश के वैज्ञानिक वैक्सीन को जल्द बाजारो में उतारने के लिए जुटे है, बड़े पैमाने पर वैक्सीन प्राॅडक्शन के लिए डाटा तैयार कर लिए गए है, अब बहुत जल्द खत्म होगा कोरोना वैक्सीन का इंतजार। पीएम ने कहा, देश को संप्रभूता की चुनौती मिली तोे कोरोना ने जबाब दिया, लद्दाख में भारतीय जवानो की बहादूरी दुनिया ने देखी है। अब भारत किसी भी देेश से कम नही है, आंख दिखाने वाला समय ललद गए है, भारत क्या कर सकता है यह दुनिया समझ गयी है।