बोले मंत्री सच बोलने पर परेशान क्यो
बिहार विधानसभा में बुधवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब वृद्धा पेंशन को लेकर चर्चा चल रही थी। उसी वक्त विरोधी दल ने आरोप लगाया कि इस योजना में गड़बड़ी हो रही है। इस सवाल का जवाब देने जब समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी उठे तो सदन में अचानक से मंत्री चोर है के नारे लगने लगे। राजद के भाई वीरेंद्र और ललित यादव ने नारा लगाया तो उनके पीछे सारे सदस्य वेल में खड़े हो गये। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री ने इन बातों को गलत बताया लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओ ने चुटकी लेते हुए कहा कि विरोधी पार्टी के लोग ऐसे कई योजनाओं में गड़बड़ी कर पैसा कमा लेते थे आज जब ईमानदारी से लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है तो उन्हें नागवार गुजर रहा है। फिर क्या था इस मामले ने तूल पकड़ लिया और जबर्दस्त हंगामा हुआ। विरोधी पार्टी के लोग सदन के वेल में आ गए लेकिन तब तक विधानसभा अध्यक्ष ने सदन स्थगित कर दिया। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया की विरोधियों ने साफ कर दिया कि जब तक सदन में मंत्री माफी नही मांगेंगे तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे लेकिन मंत्री अपने बयान पर कायम रहे। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सच हमेशा कड़वा होता है, मैंने राजद वालों की दुखती रग पर हाथ रख दिया जो उन्हें बर्दाश्त नही हुआ। राजद के लोग चाहते हैं कि कई योजनाओं की राशि लोगों के हाथों में न जाए ताकि उसमें से उनका कमीशन मिलता रहे लेकिन हम ये होने नही देंगे।