जदयू के सत्रह विधायक कहा चले गए

0
512

बोले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तान आवाम आवाम मोर्चा सेक्यूलर के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने राजद नेता श्याम रजक के बहाने उनकी पार्टी पर हमला बोला। और उन्होंने बिना नाम लिए तंज कसते हुए 14 तारीख की याद दिलाते हुए पूछा- जदयू के 17 विधायकों को साथ लेकर महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा करने वाले राजद के बड़े नेता कहां गए। लगे हाथों उन्होंने यह भी पूछा कि वो नेता राजद में हैं भी या नहीं। यह भी एक बड़ा सवाल है। दरअसल मकर संक्रांति के दिन पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार में एनडीए सरकार की सहयोगी पार्टी हम के सुप्रीमो मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- आज ही ना 14 तारीख है जी? और उन्होंने एलान किया था कि 14 जनवरी को जेडीयू के 17 विधायक को लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगें। उनकी दावे की तो हवा निकल गई, और वे अंडर ग्राउंड हो गए। मांझी के बयानो का समर्थन करते हुए बीआईपी के वरिष्ठ नेता सह वरीय अधिवक्ता दिनेश राउत, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता राहुल तथा वरीय अधिावक्ता अखौरी विवेक रंजन सहाय ने कहा, पूर्व मंत्री श्याम रजक की स्थिति सांप छूछंदर की है, वे जेडीयू में फिर लौटने की जुगाड़ मे है, लेकिन उन्हें लिया नही जाएगा। इसलिए अनाप-शपान बोलते रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here