बोले आरजेडी नेता रजनीकांत यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह वरीय अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, जदयू के लोग पहले अपने पार्टी को सुधार ले तो बेहतर होगा। आरजेडी अनुशासित दल है, वहा जो राजद सुप्रीमो जो बोलते है, दल के लोग उसी आलोक में चलते है, जेडीयू के लोग मूंगेरी लाल का हसीन सपना देखना छोड़ दे। आरजेडी या महागठबंधन में कोई फूट नही होने वाला है।