बोले पूर्व मंत्री नीरज कुमार
जेडीयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने पटना में शनिवार को लालू परिवार पर धावा बोलते हुए कहा, लालू परिवार ने पहले रधुवंश बाबू को अपमानित किया, रधुवंश बाबू अपमान का बोझ सहन नही कर सके और इस दुनिया से चल दिए, अब लालू परिवार बुजूर्ग नेता जगतानंद को अपमानित कर रहा है, जगताबाबू ने स्वभिमान से समझौता कर लिए है, अन्यथा ऐसी अपमान पर वे दल छोड़ चुके होते। भाजपा के दो वरीय नेता सह अधिवक्ता राहुल कुमार तथा विमलेश सिंह ने कहा, सम्मान से बड़ा दल नही होता, जगता बाबू राजनीति मूल्यो को ताक पर रख दिया है, और लालू के दोनो बेटो के सामने धुटने टेक दिए है, वे लालू के मंत्रीमंडल में काबिना मंत्री रह चुके है, फिर भी उनके बेटे के समान लालू के बड़े लाल ने उन्हें अपमाति किया।