छापे में 660 कार्टन विदेशी शराब जब्त

0
697
wine

लालगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के लगड़ी पाकर चैक के पास पीछा करके अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक पकड़ा है। इसमें 190 कार्टन डिस्टिल्ड वाटर के बीच 660 कार्टन में 5857 लीटर अंग्रेजी शराब को छिपाकर रखा गया था। लालगंज में बरामद की गई यह अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है। शराब हरियाणा का निर्मित बताई जा रही है। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विप्लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब से भरा ट्रक लालगंज होते वैशाली की तरफ जा रहा हैं। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने रेड टीम का गठन किया। जिसमें उनके अलएस आई एजाज आलम, गंगा सोरेन, एएसआई दीपक कुमार और डीयूआई की टीम शामिल था। छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। जांच के दौरान ट्रक से 660 कार्टन विदेशी शराब और 190 कार्टन पानी की बोतल बरामद हुई। हलाकि इस मामले में चालक या किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नही हो सकी। भनक लगते ही ट्रक चालक लंगड़ी पाकर चैक के पास ट्रक छोड़कर भाग निकला। ट्रक यूपी नंबर का है। इस मामले में ट्रक चालक और उसके मालिक का पता कर मामला दर्ज किया जा रहा है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here