बोले मांझी सीएम को पहल करना चाहिए
कई मेेडिकल काॅलेज के जुनियर डाॅक्टर सोमवार को भी हड़ताल पर डटे रहे, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, डाॅक्टर स्टाईपेंड में वृद्धि ककी मांग कर रहे है, बिहार के सीएम और स्वास्थ मंत्री को इस मामले में पहल करनी चाहिए, क्योंकि डाॅक्टरो के हड़ताल के कारण गरीबो को ज्यादा नुकसान हो रहा है, वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव, अधिवक्ता दिनेश राउत, अजय यादव, संतोष यादव तथा राहुल कुमार ने कहा, जूनियर डाॅक्टरो को हड़ताल पर गए छठे दिन हो गए, अस्पतालो में मरीज तो जा रहे है, लेकिन मरीजो का इलाज नही हो रहा हैे, राजकीय अस्पतालो में ज्यादातर गरीबो के परिवार इलाज के लिए जाते है और उनके पास उतना पैसा नही कि निजी क्लिनिको में इलाज करा सके। सरकार को जनहित में डाॅक्टरो के चल रहे हड़ताल को खत्म कराने पर सोचना चाहिए।