चुनाव स्थगित की मांग खारिज, बिहार में तय समय पर होंगे चुनाव

0
658
ec

दिल्ली में बोले ईसी सुनील अरोड़ा
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली में मंगलवार को पत्रकारो से बात करते हुए फिर यह साफ कर दिया है कि बिहार में तय समय पर विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा चुनाव की तैयारिया कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर की जा रही हैं। आयोग ने कोरोना के मद्देनजर जो चुनाव को स्थगित करने की मांग को गई थी, उसे खारिज कर दिया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग बिहार विधानसभा चुनाव समय पर कराने की तैयारी कर रहा है। चुनाव आयोग कोरोना को लेकर सारे एहतियात बरत रहा है। महामारी को लेकर सारे प्रबंध किये जायेंगे। लेकिन, विधानसभा चुनाव समय पर ही कराने का फैसला लिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के इस एलान से स्पष्ट हो गया है कि राजद और लोजपा जैसे राजनीतिक दलों द्वारा कोरोना को लेकर चुनाव बाद में कराये जाने की मांग को आयोग ने खारिज कर दी है। लोजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कहा है कि बिहार में इस वक्त चुनाव कराना लाखों-करोड़ों लोग की जान खतरे में डालना होगा। वहीं, राजद ने चुनाव में पारंपरिक तरीके से प्रचार करने की इजाजत मांगी है। राजद ने कहा है कि अगर उन्हें जनता के बीच जाकर प्रचार करने की इजाजत नहीं मिली तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उधर कांग्रेस ने भी ऐसी ही मांग की है। सभी दलों से आयोग ने मांगी सलाह गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मंगलवार यानी 11 अगस्त तक सभी राजनीतिक दलों से बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सलाह, सुझाव देने को कहा है। पहले ये सुझाव 31 जुलाईं तक ही मांगे गए थे, लेकिन आयोग ने इसकी तिथि बढ़ाकर बाद में 11 अगस्त कर दी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here