बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता मृत्यंजय
चुनाव से पहले शह और मात का खेल शुरु हो गए है, आरजेडी ने रविवार एक पोस्टर निकाला है, उसमें सिर्फ तेजस्वी दिख रहे है, पोस्टरं से लालू औैर राबड़ी का चेहरा गोल है, पोस्टर पर पलटवार करते हुए जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चैधरी ने कहा, पोस्टर से तो लालू का चेहरा हटा दिया गया, लेकिन झारखंड के सीएम लालू यादव से बिहार में चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे है, जेडीयू के इस सवाल पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने का कहा, तेजस्वी यादव आत्म निर्भर हो गए है, इसवार के चुनाव में दुल्हा तो तेजस्वी ही होंगे, चुनाव तो होने दिजिए, एनडीए यानी डबल इंजन की सरकार को औकात पता चल जाएगा। लालू के सवाल पर कहते है कि वे तो पुरे देश की जनता के दिलो में है, जनता जानती है आरजेडी लालू जी की है।