बोले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने पटना में मंगलवार को आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा, बच्चे के हाथ में खिलौना अच्छा लगता है, उसे एकाएक दल के शीर्ष पर बैठा देगें तो दल का क्या हश्र होगा! लालू यादव के बाद आरजेडी में रधुवंश बाबू एक हैसियत थे, लेकिन उन्हें भी हासिए पर चढ़ा दिया गया, आरजेडी में चंद्रिका यादव भी मंझे हुए खिलाड़ी थे, लेकिन उन्हें भी अपमानित किया गया, और कांगेस में तो राहुल गांधी के चलतेे केंद्रीय स्तर पर हंगामा मचा है, दल टूट के कगार है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, महागठबंधन में फिर जाने का सवाल कहा है, चुनाव से पहले किसी भी गठबंधन में जाने का फैसला ले लिया जाएगा। सीटो को लेकर एनडीए से बातचीत चल रही है।