चुनाव बाद देखेंगे लोजपा के साथ क्या होगा

0
542

बोले केंद्रीय मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इशारो में बहुत बड़ी कह दिए, उन्होंने दिल्ली में रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, गठबंधन से चिराग के जाने का दुख है, क्योंकि उनके पिता एनडीए के एक बड़े नेता थे, लेकिन बिहार में चुनाव खत्म होने के बाद देखेंगे कि लोजपा के साथ क्या करना है, बिहार मेें तय है नीतीश राज। इसमें कोई संदेह नही है, और बिहार के चुनाव में भाजपा, जेडीयू, हम और बीआईपी दो तिहाई से ज्यादा सीटे लाएगी। लोकसभा चुनाव की तरह इसवार भी महागठबंधन के उम्मीदवार हवा में उड़ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here