बोले एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान
एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासावन ने गुरुवार को पटना में बिहार के सीएम पर हमला बोलते हुए कहा, एलजेपी के सहयोग से ही बिहार में कोई सरकार बनेगी, सीएम मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है, चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पता चल जाएगा कि बिहार में एलजेपी की औकात क्या है, एलजेपी को बिहार में 50 से अधिक सीटे आएंगी। नीतीश कुमार के सात निश्चिय में सिर्फ घेटााले हुए, उनके शासन में बिहार की शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्स्था बिल्कुल चरमरा गई। इस कोरोना काल में वित रहित काॅलेज के कर्मियो को अभी तक अनुदान नही दिए, यही है कि नीतीश जी की शिक्षा व्यवस्था।