चुनाव आयोग ने बुलाई बैठक तो उठे कई सवाल

0
624
bihar

अधिकांश ने कहा एक चरण में हो चुनाव
दो महीने बाद बिहार में विधान सभा का चुनाव होना है, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनाव के सवाल पर सभी दलो के नेताओ के साथ बैठक की, बैठक में आरजेडी के मत कुछ और थे, तो कांग्रेस का कुछ और। बैठक की अध्यक्षता आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर रहे थे। आरजेडी ने चुनाव ससे पहले मतदाता सूचियो की त्रुटियो को दूर ककरने का सवाल उठाया तो कांग्रेस ने मतदान केंद्रो दुरुस्त करने को कहा, लेकिन जेडीयू की मांगे कुछ और था, जेडीयू ने बिहार में एक चरण में चुनाव कराने की मांग रखी। बैठक में बीजेपी के मंगल पांडे, संजय जयसवाल, जेडीयू के तरफ से ललन सिंह, आरसीपी सिंह और आरजेडी के तरफ से जगतानंद सिंह, और भोला यादव मौजूद थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here