बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, एनडीए में सीटो को लेकर कोेई झंझट नही है, झंझट है तो महागठबंधन में। चिराग जी कुछ नही बोल रहे है, एनडीए फिर बिहार में सरकार बनाने जा रही है, चुनाव में फिर महागठबंधन का सुफरा साफ हो जाएगा। चिराग जी सीटो को लेकर कोई दबाव नही डाल रहे है, चुनाव के वख्त थोड़ा बहुत तो होता रहता है, एनडीए एक जुट है। टिकट के सवाल पर मंत्री ने कहा, बहुत जल्द इसका निदान हो जाएगा।