बोले पूर्व लोजपा नेता केशव सिंह
लोजपा नेता केशव सिंह ने गुरुवार को अपने साथियो के साथ जेडीयू के दामन थामने के बाद पत्रकारो से कहा, लोजपा सुप्रीमो बड़े बाप के बेटा है, एलजेपी में बिल्डर्स और व्यवसायियो को बड़े-बड़े पद दिए जा रहे है, चिराग ने दल को बर्बाद कर रखा है, चिराग ने कई अवैध कंपनिया खोल रखी है, वे बहुत जल्द जेल जाएंगे, उन्होंने अखबरो में विज्ञापन देने के नाम पर कार्यकताओ के साथ ठगी की है, इसका साक्ष्य उनके पास है, एक सवाल पर केशव सिंह ने कहा, विज्ञापन के नाम पर लाखे रुपए वसूल किए गए है, चिराग ने चुनाव के समय बड़े-बड़े आर्थिक घोटले किए है, एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, प्रत्येक महीने के 18 तारिख को लोजपा कार्यकर्ता दल छोड़ेंगे, अंत समय में दल के अंदर सिर्फ चिराग रह जाएंगे।