बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना में सोमवार कोे लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा, वे कैसा हनुमान है जो मोदी जी का अपमान कर रहे है, कहते है कि उनकेेे दिल में मोदी जी है तोे फिर क्यो नही आरजेडी औैर कांग्रेस के खिलाफ जुबान खोेेल रहे है, चुनाव में अपने पिता के निधन का फायदा उठाना चाह रहे है, चिराग का बीजेपी सेे कोेई संबध नही है, चिराग हवा फेलाना छोड़ दे। बिहार में वे एक भी सीट जीत नही पाएंगे। ़