चार महीने और मिलेंगे मुफ्त राशन

0
741
modinew

बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र सरकार पुरे भारत के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था करने जा रही है, क्योंकि बहुत से लोग काम करने अन्य राज्यो में चले जाते है, और उन्हें वहा अनाज नही दिए जाते हैे, जहा का उनके पास राशन कार्ड होगा, उसी पर उन्हें अन्य राज्यो में भी अनाज मिलेगा। देश में नवम्बर तक कई त्योहार है, इसलिए केंद्र सरकार ने दीपावली और छठ तक पीएम गरीब कल्याण योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया है, इस योजना के तहतं 80 करोड़ से ज्यादा परिवारो को मुपत में 5 किलो चावल, 5 किलो गेहूं और एक किलो चना मिलेगाा। केंद्र सरकार ने गरीबो के जनधन खाते में भी 31 करोड़ दिए है, पीएम ने कहा, कोरोना वैश्विक माहमारी के खिलाफ लड़ते-लड़ते आॅनलाक-2 में प्रवेश में कर गए है, और भारत के मृत्यु दर को देखे तो दुनिया के अनेक दशो से काफी संभली हुई स्थिति में है, लाॅक डाउन से लाखोे के जीवन बचे।ं मास्क और दो गज की दूरी को लेकर काफी सर्तक किए गए, लेकिन हाल के दिनो में लापरवाही काफी बढे़ है, जो चिंता जनक है, कंटेमेंट जोन में काफी ध्यान देने की जरुरत है, राज्य सरकारे वहा नियमो को सख्ती से पालन कराए तो कुछ हद तक बढ़ते आंकड़े पर काबू किया जाा सकता है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here