बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के सीएम पर तंज कसते हुए कहा, इसवार के चुनाव में चाचा सीएम फंस गए दो पाटन के बीच में। चाचा ने बहुतो को ठगा और धोखा दिया, जिससे हाथ मिलाए, चाचा उसी को बाहर का रास्ता दिखा दिया और 15 साल से सीएम की कुर्सी हथिए बैठे है, लेकिन इसवार वे बीजेपी के चाल में खुद फंस गए। एलजेपी एनडीए से कहा हुआ बाहर। लेकिन एनडीए में होते जेडीयू के खिलाफ खड़ा है। इसवार तो चाचा का कुर्सी जाना तय है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार के सीएम पहले उपेन्द्र कुशवाहा को एनडीए से बाहर किया, लेकिन नीतीश कुमार पर एनडीए में भारी पड़ गए चिराग पासवान। एलजेपी ने प्रथम चरण के चुनाव में जेडीयू के खिलाफ मैदान में उम्मीदवार तय कर लिए है।