बोले आरजेडी नेेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, एक तरफ देश के लोग कोरोना से युद्व लड़ रहे है, और बिहार की सरकार कुर्सी बचाने की चिंता में है, सरकार की चाहत है कि चुनाव लाशो की ढ़ेर पर हो, बिहार में कोरोना मरीजो के आंकड़े थमने के बदले रोज बढ़ रही है, मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे है, लेकिन चाचा कोरोना काल में ही चुनाव कराना चाहते है, तीन महीने बाद अगर राष्टपति शासन विधान सभा का चुनाव होता तो क्या चला जाता।। सिर्फ चाचा को कुर्सी जाने की डर सता रहा है। उनके बातो का समर्थन करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, राष्टपति शासन में चुनाव हुए तो नीतीश के हाथो से सत्ता खिसक जाएगी, और अधिकारी भी स्वतंत्र हो जाएंगे, ऐसी हालत वर्तमान सरकार को चुनाव जितना मुश्किल हो जाएगा।