बोले पशुपति नाथ नीतीश मेरे बड़े भाई
बिहार में चुनाव से पहले चाचा-भतीजे में जंग शुरु हो गई, बिहार में एलजेपी दो गुटो में बंट गयी। पूर्व केंद्रीय मंत्री राम बिलास पासवान के छोटे भाई और बिहार के पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पटना में शुक्रवार को पत्रकारो से कहा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार उनके बड़े भाई के समान है, उन्होंने बिहार में काफी विकास किए है, नीतीश कुमार का काम करने का तौर तरीका काफी बेहतर है, सीएम ने विकास के लिए कई ऐसे काम किए, जो हमेशा याद रहेगा। वे कभी भी बात करते थे, तो सिर्फ विकास के लिए, उन्होंने बिहार में अपराध नही पनपने दिया। भतीजे चिराग पासवान के विरोध पर उन्होंने कहा, चिराग की बात छोड़े, किसी को कुछ बोलने से बिहार के सीएम के अच्छे कामो पर कोई फर्क पड़ने वाला नही है।