बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, चाचा चंद दिनो की मेहमान है, होली से पहले उनकी सरकार गिर जाएगी। सत्ता के शीर्ष पर तो चाचा है, लेकिन उनमें पहले जैसी ताकत नही है, उनके नेता जल्द बिहार मंत्रीमंडल विस्तार होने का एलान तो कर दिया, लेकिन बिजेपी कके रोड़े के कारण चाचा मंत्रीमंडल का विस्तार नही कर सके। बिहार में पुलिस अधिकारियों को शराब नही पीने की तो शपथ दिलाई गई, लेकिन ज्यादातर पुलिस वाले ही बिहार में शराब का सेवन करते है, तेजस्वी ने बिहार विधानसभा चुनाव में सभी उम्मीदवारों और जिलाध्यक्षों से हार के कारणों की लिखित रिपोर्ट मांगी है। तेजस्वी ने कहा कि अब पहले वाली बात नहीं है। भितरघात करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। वही दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव, वरीय अधिवक्ता दिनेश राउत, विमलेश सिंह तथा राहुल कुमार ने कहा, एनडीए में बहुत जल्द फूट होने वाली है, बिहार में मध्यावधि चुनाव कभी भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि जनता ने महागठबंधन के पक्ष में फैसला दिया, लेकिन एनडीए ने जोड़तोड़ से सरकार बना ली।