सदन में बोले मंत्री सुनील कुमार
सदन में सदस्यो के सवाल पर सोमवार को मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा, जिस भवन और जमीन पे अवैध षराब पकड़े जाएंगे, सरकार उस भवन को सील करवा देगी और उस भवन को थाने के लिए दे दी जाएगी। मंत्री ने सदस्यो से कहा, जिस जमीन से अवैध बाईन जब्त किए जाएंगे, उस जमीन में सरकार नए भवन का निर्माण कराएगी। उत्पाद और बिहार पुलिस के अधिकारियों को शराब के अवैध धंधेबाजो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए गए है।