गोपालगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखी गई बड़ी खेप देसी शराब, पुलिस ने कार्रवाई शुरू की

0
233

बिहार के गोपालगंज जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली पर छिपकर लदी गई बड़ी खेप देसी शराब को पुलिस ने बरामद किया है।

शराब तस्कर फरार, पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया, ट्रैक्टर मालिक की पहचान हेतु कदम बढ़ाया।

गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पर छिपकर रखी गई बड़ी खेप देसी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में तस्कर फरार हो गए हैं, लेकिन अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। बिहार राज्य में शराब बंदी कानून लागू है, लेकिन यहाँ तक कि इसके बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला रुका नहीं है। तस्करों ने नए तरीके इस्तेमाल करके शराब की तस्करी करना जारी रखा है। जादोपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गमहरिया गांव स्थित एक नवनिर्मित मकान के बाहर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी पाई, जिसमें शराब छिपाया गया था। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली के साथ ही 1350 लीटर देसी शराब को बरामद किया। पुलिस ने मकान मैटेरियल के अंदर छिपाकर रखे गए शराब को खोजने में सफलता प्राप्त की। गोपालगंज में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती रहती है और शराब के बंदी कानून का पालन करने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here