बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सोमवार को बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राज्यपाल से मिले, और उन्हें राज्य के बदहाल कानून-व्यवस्था के बिरुद्ध ज्ञापन दिया, तेजस्वी ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारो से कहा, गर्वनर को सूबे में रोज हो रही हत्या, लूट, डकैती और रेप जैसी जधन्य घटनाओ से उन्हें अवगत कराया, उन्होंने भी माना कि बिहार में हाल के दिनो में अपराध बढ़े है, और वे भी इसे लेकर चिंतित है, तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर समीक्षा बैठक कर रहे हैं, और वहीं दूसरी ओर राज्य में तेजी से अपराध बढ़ता ही जा रहा है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार में कानून और व्यवस्था का हाल यह है कि न्यायिक अधिकारी भी सुरक्षित नही रह गए है, वैशाली में तो दिन दहाड़े एक अधिवक्ता को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी, लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस हिरासत से बाहर है, सरकार अगर अपराधियों पर लगाम नही लगाई तो इस हत्या के खिलाफ अधिवक्ता सड़को पर उतरने पर विवश हो जाएगी।