युवा यादव महासभा ने की मांग
अखिल भारतीय युवा यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह उतर बिहार के प्रभारी रजनीकांत यादव ने सोेमवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, गरीबो के नेता सह राजद सुप्रीमो लालू यादव की हालत चिंताजनक है, जेलो में उनकी सेहत रोज बिगड़ रही है, लेकिन उनकेे गिरते सेहत पर केंद सरकार खामोश है, लालू जी डाॅक्टरो ने सारी जांच बाद कहा है कि उनका किडनी सही तरीके से काम नही कर रहा है, ब्लड प्रेसर और उनका सुगर लेबल भी बढ़ गए है, फिर भी केंद्र सरकार इसे गंभीरता से नही ले रही है, उनके गिरते स्वास्थ को देखते हुए उनके मुकदमे से संबंधित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार नम्रता बरतते हुए शीघ्र रिहाई करने का मार्ग प्रशस्त करें। लालू जी देश के एक बड़े नेता है, और उनकी जिंदगी दांव पे है। वे करोड़ो दिलों की धड़कन और सामाजिक परिवर्तन के सूत्रधार है। लालू यादव की रिहाई की मांग करने वालों में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रमा शंकर राय, झारखंड प्रभारी श्याम नंदन यादव, बिहार प्रभारी पवन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव शशि रंजन यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित यादव, प्रदेश सचिव पप्पू प्रताप यादव आदि शामिल है।