2 पिस्तौल समेत कई्रं कारतुस जब्त
सीआरपीएफ के जवानो ने आईवी के सूचना पर रविवार की सुबह गया इमामगंज पहरिया जंगल में छापेमारी की तो वहा से भारी मात्रा में कारतुस बरामद हुई, सीआारपीएफ के अधिकारियों ने बतया कि नक्सली कोेई बड़ी घटना कोे अंजाम देने के लिए वहा हथियारो के साथ एकत्र हुए थेे, छापे के बाद सभी नक्सली वहा सेे भाग निकलने में काामयाब हो गए, छापेमारी के दौरान जंगल से 2 पिस्तौल और 15 जिंदा कारतुस जब्त किए गए है।