समान्य प्रशासन विभाग ने नए पदो की दी मंजूरी
संभावित चुनाव को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार बंपर नियुक्तिया तो निकालने शुरू कर दिए है, केंद्र सरकार ने तो रेलवे में दो लाख से अधिक विभिन्न पदो के लिए नियुक्ति करने का एलान किया है तो वही नीतीश सरकार ने भी बिहार के विभिनन्न विभागो में 10 हजार नए पदो पर नियुक्ति करने का एलान किया है, वही बेराजगार छात्रो का कहना है कि दोनो सरकारे नियुक्ति के लिए घोषणा तो कर दी है, लेकिन ऑन लाईन में पूछे गए अधिकांश सवाल आउट आफॅ सिलेबस होते है, जीके में छात्रो को ऐसे उलझा दिया जाता है कि उसमें अधिकांश बच्चे असफल हो जाते है, कई छात्रो ने यह भी कहा, केंद्रीय व्यूरो के लिए हाल ही में ऑन लाईन लिए गए परीक्षा में प्रश्न तो आउट ऑफ सिलेबस पूछे गए थे, ऐसी हालत में वेंकेंसी निकलने से छात्रो को क्या फायदा होगा, बहरहाल राज्य सरकार के विभिन्न पदो पर नियुक्ति को लेकर विभागीय प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन विभाग ने मंजूरी दे दी है, नियुक्ति की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी, विभाग के सूत्रो की माने तो राजस्व भूमि सुधार विभाग में राजस्व कर्मचारी के पद पर 3500 तथा पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के पद पर 3532 पदो पर नियुक्तिया की जाएगी । इसके अलावे और कई पदो के लिए नियुक्ति की जानी है ।