मुज़फ्फरपुर में उतरेंगे एक लाख बल्ब
केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो को चकाचौध करने के लिए कमर कस ली है, अमृत महोत्सव के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में उजाला लाने की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। इसके तहत ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर पर राज्य के 14 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती दर पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाएंगे। इन जिलों में 5.38 लाख बल्ब वितरण की तैयारी है। ग्राम उजाला योजना के तहत सात एवं 12 वाट के ये बल्ब महज 10 रुपये में उपभोक्ता को दिए जाएंगे। इस बारे में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार ने पत्र जारी कर सूचना उपलब्ध करा दी है। इसके आलोक में भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल (इनर्जी इफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड) ने ब्रेडा के माध्यम से सभी जिले के डीएम एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी को पत्र भेजा है।