बोले स्वास्थ मंत्री डा0 हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डा0 हर्षवधन ने शुक्रवार एक बड़ा एलान करते हुए कहा, देश में कोरोना वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में है, वैक्सीन अगले जनवरी के मध्य में बाजारो में आ जाएगी। पहले चरण में वैक्सीन बहुत कम उतारे जाएंगे। और जुन से जुलाई तक 30 करोड़ से ज्यादा लोगो को वैक्सीन उपलब्ध करा दी जााएगी। दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के सवाल पर उन्होंने कहा, केंद्र ने कोविड को नियंत्रित करने के लिए काफी पैसे दिए है, फिर भी दिल्ली सरकार कोविड को नियंत्रित में विफल है, प्रधानमंत्री ने लाॅक डाउन में छूट शर्तो के आलोक में दी है, लेकिन दिल्ली में सख्ती केे बदले अनुशासन की जरुरत है, फिलहाल दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ाने की जरुरत है, केंद्र ने इसके लिए पहले दिल्ली सरकार को गाईड दी थी, लेकिन उसे दरकिनार कर दिया गया। छठ के सवाल पर उन्होंने कहा, जब तक वैक्सीन न आ जाए, लोगो को सावधानिया बरतना जरुरी है, छठ पूजा के दौरान लोग घाटो पर डुबकी न लगाए, इससे कोराना होने की खतरा है।