राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैेसले
शिक्षको की बदहाल जिंदगी फिर संवर जाएंगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए शर्तो के आधार पर 4 जनवरी को सभी कोचिंग संस्थान, निजी और राजकीय स्कूल खोलने का आदेश दिया है, विदित हो कि कोरोना को ललेकर पांच महीने से बिहार के सभी निजी, स्कूल, कोचिंग संस्थान और राजकीय स्कूल बंद थे, राज्य सरकार ने फिलहाल 8 वीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक का स्कूल खोलने का आदेश दिए है, इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी छात्रो को फ्री में मास्क भी देनेे का निर्णय लिया है, सरकार ने कोरोना को लेकर स्कूल के हाॅस्टलो को भी खाली करा दिया था, सरकार ने सभी स्कूल प्रबंधको को हाॅस्टल खोलने की भी इजाजत दे दी है। हालांकि सरकार ने स्कूल प्रबंधको को कोरोना के गाइड लाइनो का सख्ती सेे पालन करने का आदेश दिए है, अन्यथा चुक होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।