शिक्षण संस्थान पर राज्य लेगी फैसला
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने गुरुवार को आनलााॅक-5 के गाईड लाइन जारी कर दी है, केंद्र सरकार ने 50 फिसद सीटो के शर्त पर 15 अक्टूबर से देश के सभी सिनेमा हाॅल और स्वीमिंग पुल खोलने की इजाजत दे दी है, और स्कूल/काॅलेेज खोलने का निर्णय राज्य सरकारोे पर छोड़ दी है, कंटेटमेंट जोन में किसी भी प्रकार के व्यवसाय पर रोक जारी रहेगी। केंद्र ने राज्य सरकारो सेे कहा है स्कूल/काॅलेज बच्चो के अभिवावक के सहमति के बाद ही खोले। केंद्र सरकार ने कोरोना काल में 65 साल के बुर्जूग और 10 के बच्चे को घर सेे बाहर नही निकलने की सलाह दी है