बोले मंत्री जिवेश नही होंगे अब घोटाले
खान विभाग में बालू माफियो का राज था, माफिया पैसे के बल पर विभाग से लाईसेंस लेने में कामयाब हो जाते थे, खान मंत्री जिवेश मिश्र ने बुधवार को लाइसेंस में हो रहे घोटाले को रोकने के लिए एक के पार्टल लाॅन्च किया है, लाॅन्च करने के बाद मंत्री ने पत्रकारो से कहा, इससे लाईसेंस लेने में सुविधा होगी और लाइसेंस के आड़ में कोई बड़ा घोटाला भी नही कर सकता है। पहले लोग विभाग से गलत तरीके से लाइसेंस लेने में कामयाब हो जाते थे, जो अब नही हो सकेगा।