खरमास बाद होगा बिहार मंत्रीमंडल का विस्तार

0
522

खरमास खत्म होने में 10 दिन और रह गए है, खरमास खत्म होते बिहार मंत्रीमंडल का होगा विस्तार। बिजेपी के विधायक नीतीन नवीन ने रविवार को पत्रकारो से कहा, बिहार में एनडीए एकमत है, जिसके चलते विपक्ष परेशान है, मंत्रीमंडल विस्तार करने का अधिकार सीएम को है, सीएम जब चाहे अपने सुविधानुसार विस्तार करेंगे। फिलहाल बिहार में चैदह मंत्री है, जिसमें बिजेपी के 7 तो जेडीयू के 5 मंत्री है, एक बीआईपी तो एक मांझी जी के पार्टी के मंत्री बनाए गए है, मंत्रीमंडल विस्तार करना एनडीए का अंदरुणी मामला है, यह समझ नही आता आरजेडी के लोग क्यो परेशान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here