खरमास खत्म होने में 10 दिन और रह गए है, खरमास खत्म होते बिहार मंत्रीमंडल का होगा विस्तार। बिजेपी के विधायक नीतीन नवीन ने रविवार को पत्रकारो से कहा, बिहार में एनडीए एकमत है, जिसके चलते विपक्ष परेशान है, मंत्रीमंडल विस्तार करने का अधिकार सीएम को है, सीएम जब चाहे अपने सुविधानुसार विस्तार करेंगे। फिलहाल बिहार में चैदह मंत्री है, जिसमें बिजेपी के 7 तो जेडीयू के 5 मंत्री है, एक बीआईपी तो एक मांझी जी के पार्टी के मंत्री बनाए गए है, मंत्रीमंडल विस्तार करना एनडीए का अंदरुणी मामला है, यह समझ नही आता आरजेडी के लोग क्यो परेशान है।