बोले स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे
बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने पटना में मंगलवार को पत्रकारो से कहा, केंद्र ने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए 980 से ज्यादा उपकरण भेज दिया है, वैक्सीन के स्टाॅक और तापमान की व्यवस्था कर ली गयी है, राज्य के सभी प्रखंडो में कोल्ड चैन हैंडलर की व्यवस्था कर दी गयी है, वैक्सीन दिए जाने वाले लोगो के सूची भी तैयार कर लिए गए है, खरमास खत्म होते ही बिहार में वैक्सीनेश की प्रक्रिया शुरु होे जाएगी।