बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने पटना में शनिवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, बिहार में नीतीश के बदले भाजपा सरकार चला रही है, राज्य में विधि-व्यवस्था चैपट हो चुकी है, पुलिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नही है, उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिलचस्प बात तो यह है कि सरकार से कानून व्यवस्था पर सवाल पूछिए तो वो हड़प्पा काल की बात करते हैं। धरना-प्रर्दशन कीजिए तो नए फरमान जारी करते हैं। दबाव डालिए तो लीपापोती के लिए किसी को भी बलि का बकरा बना देते हैं। थके और कमजोर मुख्यमंत्री की कोई नहीं सुन रहा। वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने तेजस्वी के बातो का समर्थन करते हुए कहा बिहार में अपराधी और माफिया राज कर रहे है। उन्होंने कहा, गुरु गोविंद सिंह, भगवान महावीर, माता सीता की जन्मभूमि व बुद्ध और गांधी की कर्मभूमि तथा विश्व को सर्वप्रथम गणतंत्र का ज्ञान देने वाली बिहार की महानधरा अब सरकार के रवैये के कारण चर्चा में है। नीतीश शासन में वकील भी सुरक्षित नही रह गए है, पुलिस के संरक्षण में ग्रामीण क्षेत्रो में धरल्ले से दारु बेचे जा रहे है, यही है सुशासन राज।