बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व सीएम सह हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कांग्रेस के सीएम पद देने के ऑफरपर पलटवार करते हुए कहा, 19 सीट पर कांग्रेस क्यो फूदफूदा रही है, 70 पर तो चुनाव लड़े, लेकिन जीतकर लाए सिर्फ 19 सीट। किसी को मुख्यमंत्री पद का ऑफर देेने से पहले कांग्रेस को अपनी औकात देखना चाहिए, बीआईपी पार्टी के सवाल पर मांझी ने कहा, आरजेडी ने मुकेश के साथ धोखेबाजी, अंत समय में उन्हें चुनाव लड़ने के लिए एक सीट भी नही दिया, लेकिन बिजेपी ने अपने कोटे से बीआईपी को चुनाव लड़ने के 11 सीटे दी, कम औकात वाले कांग्रेस मुकेश सहनी को भी डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया है, मांझी ने कांग्र्रेस के इस हरकत पर एक कहावत कहा, खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे।